कोविड-19 : केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में मुफ्त टेलीकंसल्टेशन सुविधा फिर से शुरू करने की अपील की

By भाषा | Updated: May 21, 2021 22:35 IST2021-05-21T22:35:41+5:302021-05-21T22:35:41+5:30

Kovid-19: Union Minister appeals for the resumption of free telecommunication facility in Jammu and Kashmir | कोविड-19 : केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में मुफ्त टेलीकंसल्टेशन सुविधा फिर से शुरू करने की अपील की

कोविड-19 : केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में मुफ्त टेलीकंसल्टेशन सुविधा फिर से शुरू करने की अपील की

नयी दिल्ली, 21 मई केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के सभी 20 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समग्र कोविड समीक्षा बैठक की और उनसे, घर में पृथक—वास में रह रहे कोरोना वायरस संक्रमितों के लिए बड़े पैमाने पर मुफ्त 'टेलीकंसल्टेशन' सुविधा को दोबारा बहाल करने के लिये कहा।

सिंह ने कहा कि पाली के आधार पर मान्यता प्राप्त डॉक्टरों को टेली-परामर्श के लिए पैनल में शामिल करने के लिए दिशानिर्देश पहले से मौजूद हैं और यह अंधाधुंध रेफरल प्रणाली के माध्यम से जिला अस्पतालों पर मरीजों के बोझ को कम करने में मील का पत्थर साबित होगा ।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मंत्री ने जिला प्रमुखों से गैर सरकारी संगठनों और युवा समूहों को भी शामिल करने को कहा, जो फोन पर मुफ्त चिकित्सा परामर्श प्रदान करने के लिए आगे आए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन के इस कदम से महामारी से लड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर दिए जा रहे कथित उपायों को रोकने में भी मदद मिलेगी ।

कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने जिला कलेक्टरों को कोविड वॉर रूम स्थापित करने और निर्वाचित प्रतिनिधियों, डॉक्टरों और नागरिक समाज के सदस्यों से सहायता लेने का निर्देश दिया है।

उन्होंने जिलाधिकारियों से से बड़े पैमाने पर निर्वाचित प्रतिनिधियों, धार्मिक प्रमुखों और नागरिक समाज को शामिल करके मिशन मोड पर लोगों के अनुकूल टीकाकरण अभियान चलाने के लिए कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Union Minister appeals for the resumption of free telecommunication facility in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे