कोविड-19: मिजोरम में संक्रमण के दो नए मामले आए सामने

By भाषा | Updated: March 16, 2021 09:17 IST2021-03-16T09:17:06+5:302021-03-16T09:17:06+5:30

Kovid-19: Two new cases of infection in Mizoram revealed | कोविड-19: मिजोरम में संक्रमण के दो नए मामले आए सामने

कोविड-19: मिजोरम में संक्रमण के दो नए मामले आए सामने

आइजोल, 16 मार्च मिजोरम में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,439 हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि जो दो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनकी आयु 60 वर्ष और 56 वर्ष है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 12 संक्रमितों का उपचार चल रहा है और 4,417 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

मिजोरम में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99.51 प्रतिशत है। राज्य में अब तक संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है।

राज्य में कुल 2,43,076 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हो चुकी है, जिनमें से 535 नमूनों की जांच सोमवार को हुई।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. ललजावमी ने बताया कि 46,201 लोगों को सोमवार तक कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई, जिनमें 13,144 वरिष्ठ नागरिक और 1,257 अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग हैं।

उन्होंने बताया कि 10,112 स्वास्थ्यकर्मियों और 402 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Two new cases of infection in Mizoram revealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे