रांची चिड़ियाघर में 12 जानवरों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी

By भाषा | Published: June 13, 2021 12:35 AM2021-06-13T00:35:24+5:302021-06-13T00:35:24+5:30

Kovid-19 test report of 12 animals came negative in Ranchi Zoo | रांची चिड़ियाघर में 12 जानवरों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी

रांची चिड़ियाघर में 12 जानवरों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी

रांची, 12 जून झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा जैव उद्यान (चिड़ियाघर) में बाघ ‘शिवा’ बुखार से मौत होने के बाद उसके समेत इस प्रजाति के दर्जन भर जानवरों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसका मतलब है कि इन सभी में कोरोना वायरस संक्रमण नहीं पाया गया है। इससे चिड़ियाघर प्रशासन एवं वन्य प्रेमियों ने फिलहाल राहत की सांस ली है।

तीन जून को शिवा की बुखार के चलते मौत हो गयी थी जिसके बाद सावधानी के तौर पर राज्य प्रशासन ने इस प्रजाति के सभी जानवरों की कोविड-19 जांच कराने का फैसला किया था।

जैव उद्यान के निदेशक वाई के दास ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि आज शिवा समेत जैव उद्यान के दर्जन भर जानवरों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट आ गयी और वह निगेटिव है। इन सभी के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए पांच जून को पशु शोध संस्थान बरेली भेजे गये थे।

चिड़ियाघर में तीन जून को दस वर्षीय बाघ ‘शिवा’ की बुखार से मौत होने के बाद न सिर्फ उसके नमूने की जांच की गयी बल्कि प्रशासन ने चिड़ियाघर में इस प्रजाति के शेर, चीते, बाघ, तेंदुओं आदि की कोविड-19 जांच कराने का फैसला किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 test report of 12 animals came negative in Ranchi Zoo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे