कोविड-19 : तमिलनाडु ने सामाजिक-राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों को दी गई अनुमति रद्द की

By भाषा | Published: November 12, 2020 03:28 PM2020-11-12T15:28:04+5:302020-11-12T15:28:04+5:30

Kovid-19: Tamil Nadu revokes permission for socio-political, religious events | कोविड-19 : तमिलनाडु ने सामाजिक-राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों को दी गई अनुमति रद्द की

कोविड-19 : तमिलनाडु ने सामाजिक-राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों को दी गई अनुमति रद्द की

चेन्नई, 12 नवम्बर तमिलनाडु सरकार ने 16 नवम्बर से अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति देने के अपने आदेश को बृहस्पतिवार को रद्द कर दिया।

सरकार ने त्योहारों और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम की अनदेखी करते हुए लोगों के बड़ी संख्या में इकट्ठा होने का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के संबंध में प्रतिबंध जारी रहेंगे, इनमें मनोरंजन और शिक्षा से जुड़ी गतिविधियां भी शामिल हैं।

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने पाया कि लोग बाजारों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं और बस टर्मिनल पर ‘‘बिना मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाए बिना’’ भीड़ लगा रहे हैं।

सरकार ने कहा कि कई उपायों के चलते तमिलनाडु में संक्रमण का प्रसार नियंत्रण में है, लेकिन कुछ देशों में वैश्विक महामारी की दूसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रतिबंधों को बढ़ाना आवश्यक हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Tamil Nadu revokes permission for socio-political, religious events

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे