कोविड-19: मिजोरम में कक्षा आठ एवं उससे नीचे की कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल बंद होंगे

By भाषा | Updated: April 10, 2021 19:06 IST2021-04-10T19:06:28+5:302021-04-10T19:06:28+5:30

Kovid-19: Schools will be closed in Mizoram for students of classes eight and below. | कोविड-19: मिजोरम में कक्षा आठ एवं उससे नीचे की कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल बंद होंगे

कोविड-19: मिजोरम में कक्षा आठ एवं उससे नीचे की कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल बंद होंगे

(इंट्रो से कुछ शब्द हटाते हुए)

आइजोल, 10 अप्रैल मिजोरम में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बाद राज्य सरकार कक्षा आठ और उससे नीचे की कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूलों को बंद करेगी। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों में यह जानकारी दी गई है जो शनिवार से लागू हुई।

कक्षा पांच से आठ तक के छात्रों के लिए स्कूल एक मार्च को फिर से खोल दिए गए थे जबकि कक्षा तीन और चार के स्कूल एक अप्रैल को खुले थे।

इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 मामलों की बढोतरी के मद्देनजर गिरजाघरों में रात की प्रार्थना पर भी रोक लगा दी है और राज्य की राजधानी आइजोल और जिला मुख्यालयों में रात के कर्फ्यू की मौजूदा अवधि भी बढ़ा दी है।

शुक्रवार रात में जारी किये गए नये दिशा निर्देश के अनुसार, कक्षा आठ और उससे नीचे के छात्रों के लिए केवल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी क्योंकि सामान्य कक्षाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई हैं।

दिशानिर्देशों के अनुसार सभी कक्षाओं-नर्सरी से कक्षा 12 तक के लिए चार मई को नए शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए स्कूल खोलने का प्रस्ताव भी रद्द कर दिया गया है या अगले आदेश तक टाल दिया गया है। इसमें सभी स्कूल शामिल होंगे जिसमें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत आने वाले स्कूल भी शामिल होंगे।

हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं पूरी होने तक जारी रहेंगी।

इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कक्षाएं राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के अधीन होंगी।

सभी जिला मुख्यालयों में इसके पहले रात 10 बजे से सुबह 4 बजे लागू रात के कर्फ्यू को अब रात 8.30 बजे से कर दिया गया है।

इससे पहले गत मार्च में राज्य में धार्मिक स्थानों के खुलने के बाद सप्ताह में दो बार गिरजाघरों में रात की प्रार्थना की अनुमति दी गई थी।

इसमें कहा गया है कि गिरजाघरा, सिनेमा हॉल, सामुदायिक हॉल, पिकनिक स्पॉट और रिसॉर्ट जैसे मनोरंजन के अन्य स्थानों को उनकी बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ खोलने की अनुमति है।

इसमें कहा गया है कि किसी अंतिम संस्कार, शादी और किसी भी सामाजिक या राजनीतिक सभा में उपस्थित लोगों की संख्या 50 निर्धारित की गई है।

कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के तहत दुकानें, होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुलेंगे।

दिशानिर्देश में कहा गया है कि अन्य राज्यों से लौटने वाले सभी लोगों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के साथ की जाएगी और जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें स्व-निगरानी के साथ सात दिनों के लिए घरेलू पृथक-वास में रखा जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मिजोरम में शनिवार को कोविड​​-19 के 25 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,583 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Schools will be closed in Mizoram for students of classes eight and below.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे