कोविड-19 : धार्मिक समूह ने स्कूल में अस्पताल बनाने की दी पेशकश

By भाषा | Published: May 24, 2021 05:30 PM2021-05-24T17:30:23+5:302021-05-24T17:30:23+5:30

Kovid-19: Religious group offered to build hospital in school | कोविड-19 : धार्मिक समूह ने स्कूल में अस्पताल बनाने की दी पेशकश

कोविड-19 : धार्मिक समूह ने स्कूल में अस्पताल बनाने की दी पेशकश

भद्रवाह (जम्मू-कश्मीर), 24 मई जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक धार्मिक समूह ने अपने स्कूल में 200 बिस्तर वाले एक कोविड देखभाल केन्द्र (सीसीसी) की स्थापना करने का सोमवार को प्रस्ताव दिया।

अंजुमन-ए-इस्लामिया भद्रवाह ने घोषणा की कि चार ऑक्सीजन सांद्रक और उसकी 'हिलाल-ए-अहमर एम्बुलेंस' सेवा भी हर धर्म के जरूरतमंदों के लिए मौजूद रहेगी।

अंजुमन समहू के अध्यक्ष परवेज अहमद शेख ने पत्रकारों से कहा, ‘‘

भद्रवाह में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और सीमित चिकित्सा सुविधाओं को देखते हुए हमने अपने संसाधनों का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिए यह परीक्षा की घड़ी है और स्थिति से निपटने के लिए हमें सरकार की मदद करने की जरूरत है।’’

अधिकारियों ने बताया कि डोडा में रविवार शाम तक कोविड-19 के मामले बढ़कर 5,150 हो गए थे और संक्रमण से 81 लोगों की मौत हो गई थी। यहां कुल 3,968 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Religious group offered to build hospital in school

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे