केरल में कोविड-19 के रिकार्ड 42,464 नए मामले

By भाषा | Published: May 6, 2021 08:01 PM2021-05-06T20:01:30+5:302021-05-06T20:01:30+5:30

Kovid-19 records 42,464 new cases in Kerala | केरल में कोविड-19 के रिकार्ड 42,464 नए मामले

केरल में कोविड-19 के रिकार्ड 42,464 नए मामले

तिरुवनंतपुरम, छह मई केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 42,464 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,86,396 हो गयी जबकि इस दौरान 63 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,628 हो गयी। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 27,152 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जिससे इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13.89 लाख हो गयी है।

केरल में इस समय कोविड-19 के 3,90,906 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि संक्रमण की दर 27.28 प्रतिशत हो गयी है। एर्णाकुलम जिला कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है जहां 6,506 नए मामले सामने आए उसके बाद कोझिकोड में 5700, मलापुरम में 4405, तिरुवनंतपुरम में 3969, त्रिशूर में 3587 और कोट्टयम में 2865 नए मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। राज्य में विदेश से लौटे कुल 124 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें 11 लोगों में अलग म्यूटेंट पाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 records 42,464 new cases in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे