कोविड-19 : मध्य प्रदेश में राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आगे बढ़ाई गई

By भाषा | Updated: June 2, 2021 19:47 IST2021-06-02T19:47:40+5:302021-06-02T19:47:40+5:30

Kovid-19: Preliminary examination of state service in Madhya Pradesh extended | कोविड-19 : मध्य प्रदेश में राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आगे बढ़ाई गई

कोविड-19 : मध्य प्रदेश में राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आगे बढ़ाई गई

इंदौर, दो जून मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2020 की 20 जून को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा कोविड-19 के कारण महीने भर के लिए आगे बढ़ा दी गई है। अब यह परीक्षा 25 जुलाई को होगी।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में महामारी की स्थिति के समग्र मूल्यांकन के बाद उम्मीदवारों की सेहत की हिफाजत को देखते हुए प्रारंभिक परीक्षा को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर का असर कम हो रहा है और सरकारी आंकड़ों के अनुसार महामारी के नये मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके मद्देनजर राज्य में एक जून (मंगलवार) से ही कोरोना कर्फ्यू में ढील का सिलसिला शुरू किया गया है।

एमपीपीएससी अधिकारी ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में बैठने के लिए लगभग 3.40 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। पुराने कार्यक्रम के मुताबिक यह परीक्षा राज्य के सभी 52 जिलों के लगभग 800 केंद्रों में आयोजित होनी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Preliminary examination of state service in Madhya Pradesh extended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे