कोविड-19: सूरत में कपड़ा और हीरा कारोबार से जुड़े लोगों को हफ्ते में एक बार जांच कराने की जरूरत

By भाषा | Updated: March 16, 2021 15:45 IST2021-03-16T15:45:31+5:302021-03-16T15:45:31+5:30

Kovid-19: People connected with textile and diamond business in Surat need to be checked once a week | कोविड-19: सूरत में कपड़ा और हीरा कारोबार से जुड़े लोगों को हफ्ते में एक बार जांच कराने की जरूरत

कोविड-19: सूरत में कपड़ा और हीरा कारोबार से जुड़े लोगों को हफ्ते में एक बार जांच कराने की जरूरत

सूरत, 16 मार्च गुजरात के सूरत शहर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर कपड़ा तथा हीरा उद्योगों में काम कर रहे श्रमिकों को सप्ताह में एक बार जांच कराने की जरूरत है। शहर के नगर निकाय ने यह बात कही है।

सूरत नगर निगम ने सोमवार शाम जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि कपड़ा उद्योग से जुड़े लोगों की रोजाना जांच की जा रही है और उनमें से अधिकतर वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सबसे ज्यादा मामले सूरत से सामने आ रहे हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ''शहर में कोविड-19 से उत्पन्न मौजूदा हालात के मद्देनजर कपड़ा और हीरा उद्योगों से जुड़े लोगों को हफ्ते में एक बार जांच कराने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: People connected with textile and diamond business in Surat need to be checked once a week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे