पुणे के अस्पताल में कोविड-19 मरीज फंदे से लटका मिला, जांच जारी

By भाषा | Updated: May 9, 2021 20:42 IST2021-05-09T20:42:02+5:302021-05-09T20:42:02+5:30

Kovid-19 patient hanged in Pune hospital, investigation continues | पुणे के अस्पताल में कोविड-19 मरीज फंदे से लटका मिला, जांच जारी

पुणे के अस्पताल में कोविड-19 मरीज फंदे से लटका मिला, जांच जारी

पुणे, नौ मई पुणे के तालेगांव दाभाडे स्थित एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित 44 साल का एक मरीज रविवार सुबह फांसी के फंदे से लटका मिला। यह जानकारी पुलिस ने दी।

एक अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति को एक मई को अस्पताल के आईसीयू सेक्शन में भर्ती कराया गया था और वह उससे जुड़े एक स्टोर रूम में मृत पाया गया।

तालेगांव दाभाडे पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक भास्कर जाधव ने कहा, ‘‘अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीज को एक टॉयलेट पैन दिया था और वे उसके बिस्तर के चारों ओर पर्दा खींचकर बाहर इंतजार कर रहे थे। वह उठा, स्टोररूम में गया और उसे अंदर से बंद कर लिया। मरीज का जब कुछ देर पता नहीं चला तो कर्मचारियों ने उसकी तलाश की और वह स्टोर रूम में टेलीफोन के तार से एक पाइप से लटका पाया गया।’’

जाधव ने कहा कि हो सकता है कि उसने आत्महत्या कर ली हो, हालांकि घटना में आगे की जांच चल रही है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने पुलिस को बताया है कि उक्त मरीज ने पिछली रात अपने भाई से लंबी बात की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 patient hanged in Pune hospital, investigation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे