कोविड-19: गौतमबुद्ध नगर में एक की मौत, 46 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: December 19, 2020 12:53 IST2020-12-19T12:53:39+5:302020-12-19T12:53:39+5:30

कोविड-19: गौतमबुद्ध नगर में एक की मौत, 46 नए मामले सामने आए
नोएडा, 19 दिसंबर जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई, वहीं जिले में कोविड-19 के 46 नए मरीज मिले हैं। जनपद में कोविड-19 की वजह से अब तक 87 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 से पीड़ित एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 46 मरीज यहां मिले हैं। वहीं 85 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली।
उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 677 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 23,706 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 24,470 मरीज कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।