कोविड-19: उत्तराखंड में नौ, तमिलनाडु में 17 और मणिपुर में दो रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: December 11, 2020 23:18 IST2020-12-11T23:18:00+5:302020-12-11T23:18:00+5:30

कोविड-19: उत्तराखंड में नौ, तमिलनाडु में 17 और मणिपुर में दो रोगियों की मौत
देहरादून/चेन्नई/इम्फाल, 11 दिसंबर उत्तराखंड में 725 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 81,211 हो गई। इसके अलावा राज्य में वायरस से नौ और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,341 हो गई है। एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक 72,987 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 949 लोग राज्य से चले गए हैं। 5,934 रोगियों का इलाज चल रहा है।
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,235 नए मामले सामने आने बाद कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को 7,96,475 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 17 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,870 हो गई है। राज्य में 10,299 रोगियों का इलाज चल रहा है।
मणिपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 174 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 26,859 हो गई है। इसके अलावा दो और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 2,998 रोगियों का इलाज चल रहा है। 23,541 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।