कोविड-19: गोवा में रात्रि कर्फ्यू का ऐलान, बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
By भाषा | Updated: April 21, 2021 19:41 IST2021-04-21T19:41:17+5:302021-04-21T19:41:17+5:30

कोविड-19: गोवा में रात्रि कर्फ्यू का ऐलान, बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
पणजी, 21 अप्रैल गोवा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए राज्य में दस दिन के रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की है। कर्फ्यू बुधवार से शुरू होगा। इसके साथ ही सरकार ने रेस्त्रां, सिनेमाघरों और जुआघरों पर भी पाबंदी लगा दी है।
राज्य सरकार ने गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की आगामी परीक्षाएं स्थगित करने का भी ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा कि रात्रि कर्फ्यू बुधवार (21 अप्रैल) से लागू होगा। यह रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान पेट्रोल पंप, दवा दुकानों और अन्य आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहेगा।
सावंत ने कहा कि रात्रि कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में लगे वाणिज्यिक वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। रात्रि कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।