भगवान अयप्पा के मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाणपत्र अनिवार्य

By भाषा | Updated: December 20, 2020 20:45 IST2020-12-20T20:45:56+5:302020-12-20T20:45:56+5:30

Kovid-19 negative certificate mandatory for devotees who reach Lord Ayyappa's temple | भगवान अयप्पा के मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाणपत्र अनिवार्य

भगवान अयप्पा के मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाणपत्र अनिवार्य

तिरुवनंतपुरम, 20 दिसंबर सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को आरटी-पीसीआर जांच कराकर अपने साथ कोविड-19 निगेटिव होने का प्रमाणपत्र लाना होगा। इस मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने रविवार को यह बात कही।

टीडीबी के अध्यक्ष एन वासु ने कहा कि 26 दिसंबर से यहां आ रहे श्रद्धालुओं को अपने साथ आरटी-पीसीआर प्रमाणपत्र लेकर आना होगा और यह जांच 48 घंटे से पहले नहीं कराई गई हो।

वासु ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आरटी-पीसीआर जांच के बाद प्राप्त कोविड-19 निगेटिव प्रमाणपत्र यहां आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अनिवार्य होगा। यह जांच 48 घंटे से पहले नहीं कराई गई हो, अन्यथा उन्हें तीर्थाटन नहीं करने दिया जाएगा।’’

यह निर्णय केरल उच्च न्यायालय के हाल के निर्देश के आलोक में लिया गया है। वैसे उच्च न्यायालय ने इस मंदिर के लिए रोजाना तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाकर 5000 कर दी है।

यह मंदिर 26 दिसंबर को मंडाला पूजा के बाद बंद हो जाएगा और फिर 31 दिसंबर को मकरविलक्कू पूजा के लिए खुलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 negative certificate mandatory for devotees who reach Lord Ayyappa's temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे