कोविड-19: मनसे ने अपने कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र सरकार के फैसले का समर्थन करने के लिए कहा

By भाषा | Updated: April 4, 2021 19:11 IST2021-04-04T19:11:33+5:302021-04-04T19:11:33+5:30

Kovid-19: MNS asks its workers to support Maharashtra government's decision | कोविड-19: मनसे ने अपने कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र सरकार के फैसले का समर्थन करने के लिए कहा

कोविड-19: मनसे ने अपने कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र सरकार के फैसले का समर्थन करने के लिए कहा

मुंबई, चार अप्रैल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सरकार द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करें।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से फोन पर बातचीत की और उनसे अपील की कि अगर राज्य सरकार संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने पर मजबूर होती है तो वे राज्य सरकार के फैसले में सहयोग करें। इसके बाद मनसे ने यह बयान दिया।

पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ कृपया सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग करें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।’’

मनसे ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने राज ठाकरे से फोन पर बातचीत की।

मुख्यमंत्री कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने संबंधी रास्ता निकालने के लिए उद्योगपतियों, मनोरंजन उद्योग के सदस्यों समेत अन्य पक्षकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल होने वाले आरपीजी एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने बाद में एक ट्वीट में कहा कि महाराष्ट्र में बिस्तरों, ऑक्सीजन और डॉक्टरों की कमी की वजह से हालात गंभीर हो रहे हैं। वह भले ही लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन सीमित लॉकडाउन एक विकल्प हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: MNS asks its workers to support Maharashtra government's decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे