झारखंड में कोविड-19 से चार लोगों की मौत, 144 नये मामले
By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:49 IST2020-12-14T20:49:50+5:302020-12-14T20:49:50+5:30

झारखंड में कोविड-19 से चार लोगों की मौत, 144 नये मामले
रांची, 14 दिसंबर झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से चार लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में सोमवार तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 999 हो गई।
सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 144 नये मामले सामने आये हैं। राज्य में अभी तक कुल 1,11,510 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
राज्य में अभी तक 1,08,940 संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। 1571 लोगों का संक्रमण का इलाजच ल रहा है।
पिछले 24 घंटों में संक्रमण से धनबाद में दो जबकि रामगढ़ और पलामू जिलों में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।