उप्र में कोविड-19 से 39 और लोगों की मौत : 2,586 नए मामले सामने आये

By भाषा | Published: November 19, 2020 05:53 PM2020-11-19T17:53:35+5:302020-11-19T17:53:35+5:30

Kovid-19 killed 39 more in Uttar Pradesh: 2,586 new cases reported | उप्र में कोविड-19 से 39 और लोगों की मौत : 2,586 नए मामले सामने आये

उप्र में कोविड-19 से 39 और लोगों की मौत : 2,586 नए मामले सामने आये

लखनऊ, 19 नवंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गई तथा 2,586 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित 39 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,480 हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,586 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई। राज्य में इस समय 22,757 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक लाख 43 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक एक करोड़ 74 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी हैं।

दिल्ली में कोविड-19 महामारी की एक और लहर आने के मद्देनजर प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के लोगों को सावधान रहने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 killed 39 more in Uttar Pradesh: 2,586 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे