दिल्ली से नोएडा आने वालों की तीसरे दिन भी की गई कोविड-19 जांच, पांच लोग मिले संक्रमित

By भाषा | Updated: November 20, 2020 17:16 IST2020-11-20T17:16:04+5:302020-11-20T17:16:04+5:30

Kovid-19 investigation done on third day for those coming to Noida from Delhi, five people got infected | दिल्ली से नोएडा आने वालों की तीसरे दिन भी की गई कोविड-19 जांच, पांच लोग मिले संक्रमित

दिल्ली से नोएडा आने वालों की तीसरे दिन भी की गई कोविड-19 जांच, पांच लोग मिले संक्रमित

नोएडा, 20 नवंबर स्वास्थ्य विभाग ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की आज तीसरे दिन भी बॉटनिकल गार्डन और झुण्डपुरा में एंटीजन किट से जांच की जिसमें पांच लोग महामारी से पीड़ित मिले।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि आज सुबह बॉटनिकल गार्डन और झुण्डपुरा चेक पोस्ट पर कोविड-19 संबंधी औचक जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दोपहर तक बॉटनिकल गार्डन क्षेत्र में करीब 61 तथा झुण्डपुरा नाक क्षेत्र में पर 68 लोगों की जांच की।

उन्होंने बताया कि इस दौरान पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। जांच अभियान शाम तक चलेगा।

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दिल्ली-नोएडा सीमा के अलावा मेट्रो स्टेशन, बस अड्डों सहित कई अन्य स्थानों पर लोगों की औचिक तरीके से एंटीजन जांच के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बृहस्पतिवार को बॉटनिकल गार्डन और नोएडा से सटे अशोक नगर बॉर्डर पर दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की जांच की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 investigation done on third day for those coming to Noida from Delhi, five people got infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे