उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 69 और लोगों की मौत, 336 नए मरीज
By भाषा | Updated: June 17, 2021 20:53 IST2021-06-17T20:53:43+5:302021-06-17T20:53:43+5:30

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 69 और लोगों की मौत, 336 नए मरीज
लखनऊ, 17 जून उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 69 और लोगों की मौत हो गई तथा 336 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 69 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 22,030 हो गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 11 लोगों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई है। इसके अलावा कानपुर नगर में सात, शाहजहांपुर में छह, फतेहपुर में पांच तथा महराजगंज में तीन मरीजों की मौत संक्रमण से हुई है।
इस अवधि में 336 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 21 नए मरीज प्रयागराज में मिले हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 18, मेरठ में 17, लखनऊ में 16, गोरखपुर और गौतम बुद्ध नगर में 14-14 तथा मुजफ्फरनगर और वाराणसी में 13-13 नए मरीजों मे संक्रमण की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में इस वक्त कोविड-19 संक्रमित 6,019 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,90,234 नमूनों की जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।