कोविड-19: करीब डेढ़ साल बाद भारत-नेपाल के बीच बस सेवा बहाल

By भाषा | Updated: November 10, 2021 13:11 IST2021-11-10T13:11:48+5:302021-11-10T13:11:48+5:30

Kovid-19: India-Nepal bus service restored after one and a half year | कोविड-19: करीब डेढ़ साल बाद भारत-नेपाल के बीच बस सेवा बहाल

कोविड-19: करीब डेढ़ साल बाद भारत-नेपाल के बीच बस सेवा बहाल

सिलीगुड़ी (प.बंगाल), 10 नवंबर पश्चिम बंगाल और नेपाल के काठमांडू के बीच कोविड-19 महामारी के कारण करीब डेढ़ साल से बंद बस सेवाएं फिर बहाल कर दी गईं।

सिलीगुड़ी जंक्शन बस अड्डे से 45 सीटों वाली एक बस मंगलवार अपराह्न काठमांडू के लिए रवाना हुई। हालांकि बस में कुछ ही यात्री सवार थे।

‘सिलीगुड़ी बस ओनर्स एंड बुकिंग एजेंट्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष संतोष साहा ने बताया कि इस बस से यात्रा करने के इच्छुक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का भी पालन किया जाएगा।

बस सिलीगुड़ी से काठमांडू के लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार अपराह्न तीन बजे रवाना होगी। इसका किराया 1500 रुपये है।

कई ‘टूर ऑपरेटर’ ने बस सेवाएं बहाल होने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: India-Nepal bus service restored after one and a half year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे