लद्दाख में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, 278 नए मामले
By भाषा | Updated: May 26, 2021 12:17 IST2021-05-26T12:17:52+5:302021-05-26T12:17:52+5:30

लद्दाख में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, 278 नए मामले
लेह, 26 मई लद्दाख में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 179 हो गई। वहीं 278 और नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,810 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक लेह में संक्रमण से 131 और करगिल में 48 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि 278 नए मामलों में से 259 मामले लेह और 19 मामले करगिल में सामने आए।
अधिकारियों ने बताया कि 179 लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,070 हो गई।
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में 1,561 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह के 1,348 और करगिल के 213 लोग उपचाराधीन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।