श्रीनगर, दो नवंबर जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 385 नये मामले सामने आये जबकि पिछले 24 घंटे में आठ और लोगों की मौत हो गयी । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 95,710 हो गयी है जबकि संक्रमण के कारण कुल 1490 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है ।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में 134 जम्मू मंडल से जबकि 251 मामले कश्मीर घाटी से थे ।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 6080 संक्रमितों का उपचार चल रहा है । यहां अब तक 88,140 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
इस बीच जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड–19 के कारण आठ लोगों की मौत हो गयी।