कोविड-19 : एफटीआईआई छात्रों ने ऑनलाइन कक्षाएं निलंबित करने की मांग की

By भाषा | Updated: May 8, 2021 10:31 IST2021-05-08T10:31:25+5:302021-05-08T10:31:25+5:30

Kovid-19: FTII students demand online classes suspended | कोविड-19 : एफटीआईआई छात्रों ने ऑनलाइन कक्षाएं निलंबित करने की मांग की

कोविड-19 : एफटीआईआई छात्रों ने ऑनलाइन कक्षाएं निलंबित करने की मांग की

पुणे, आठ मई पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्र संघ ने 2020 बैच के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं को तुरंत निलंबित करने की मांग करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संकट से पैदा हुई चुनौतियों के कारण उनके लिए कक्षाओं में भाग लेना मुश्किल होता जा रहा है।

एफटीआईआई स्टूडेंट एसोसिएशन (एफएसए) ने अपनी चिंताओं को व्यक्त करने के लिए संस्थान के अध्यक्ष शेखर कपूर से भी मुलाकात करने की भी मांग की।

बहरहाल, एफटीआईआई प्रशासन ने कहा कि केवल एक बैच के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं और कई छात्र कक्षाओं में भाग ले रहे हैं और उन्होंने कक्षाओं को जारी रखने की मांग की है।

साथ ही उसने यह स्पष्ट कर दिया कि ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।

एक विज्ञप्ति में एफएसए ने कहा, ‘‘हम हर दिन मामलों में बेतहाशा वृद्धि देख रहे हैं और लोग चिकित्सा सुविधाएं पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एफटीआईआई प्रशासन 2020 बैच के छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में अनिवार्य रूप से भाग लेने के लिए विवश कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: FTII students demand online classes suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे