कोविड-19 : गुजरात में रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में चार गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 29, 2021 17:07 IST2021-05-29T17:07:10+5:302021-05-29T17:07:10+5:30

कोविड-19 : गुजरात में रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में चार गिरफ्तार
वडोदरा 29 मई गुजरात के वडोदरा शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए रात्रि कर्फ्यू का कथित तौर पर उल्लंघन करने के मामले में एक डिस्क जॉकी और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फतेहगंज पुलिस के एक गश्ती दल ने फुलवादी के नजदीक देर रात तक चल रहे शादी समारोह में तेज संगीत पर इन लोगों को नाचते हुए पाया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शादी समारोह में शामिल लोग न ही मास्क पहने हुए थे और न ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन कर रहे थे। फतेहगंज पुलिस थाने में शनिवार को दर्ज शिकायत के आधार पर डीजे जॉनी मैकवान, फैजल पठान, मोहम्मद पठान, इब्राहिम राठौड़ और जाकिर राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया।’’
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और धारा 269 के अलावा महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।