कोविड-19 : फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने बुजुर्ग रोगी को अस्पताल में बिस्तर दिलाया
By भाषा | Updated: May 2, 2021 19:50 IST2021-05-02T19:50:36+5:302021-05-02T19:50:36+5:30

कोविड-19 : फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने बुजुर्ग रोगी को अस्पताल में बिस्तर दिलाया
इंदौर (मध्य प्रदेश), दो मई कोरोना वायरस संक्रमण काल में परोपकार के लिए चर्चा में आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने रविवार को यहां 72 वर्षीय मरीज को अस्पताल में बिस्तर दिलाने में मदद की। सूद ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
इंदौर के सुदामा नगर में रहने वाले 72 वर्षीय पुरुष को अस्पताल में बिस्तर दिलाने के लिए एक व्यक्ति ने ट्विटर पर सूद से मदद मांगी थी। इस व्यक्ति ने ट्वीट किया था कि संक्रमित का ऑक्सीजन स्तर 60 से 65 प्रतिशत के बीच बना हुआ है जो 95 से 100 फीसद के सामान्य स्तर से काफी कम है।
इसके जवाब में 47 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट किया, "एम्बुलेंस भिजवा दी गई है और मरीज को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।"
इससे पहले, सूद ने 15 अप्रैल को इंदौर के संक्रमितों के लिए 10 ऑक्सीजन जेनरेटर भिजवाए थे। यह मशीन हवा से खुद ऑक्सीजन अलग कर लेती है।
गौरतलब है कि इंदौर, सूबे में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है जहां महामारी की दूसरी लहर के घातक प्रकोप के कारण अस्पतालों में बिस्तरों और चिकित्सीय ऑक्सीजन की बड़ी कमी बनी हुई है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,14,493 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,155 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।