कोविड-19 : लद्दाख में आठ नए मामले, 17 लोग संक्रमण मुक्त

By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:46 IST2021-12-27T17:46:20+5:302021-12-27T17:46:20+5:30

Kovid-19: Eight new cases in Ladakh, 17 people free from infection | कोविड-19 : लद्दाख में आठ नए मामले, 17 लोग संक्रमण मुक्त

कोविड-19 : लद्दाख में आठ नए मामले, 17 लोग संक्रमण मुक्त

लेह, 27 दिसंबर लद्दाख में कोविड-19 के आठ नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 22,091 हो गयी है जिनमें से 20,664 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 209 रह गयी है।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 218 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 160 लोगों की मौत लेह में और 58 की करगिल में हुई। लद्दाख में इस बीमारी से 17 और मरीज उबर गए हैं तथा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।

उन्होंने बताया कि लद्दाख में कुल 830 नमूने कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाए गए और इसी के साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 209 हो गयी है। इनमें से लेह में 144 मरीज और करगिल जिले में 65 मरीज बीमारी का इलाज करा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Eight new cases in Ladakh, 17 people free from infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे