गोवा में कोविड-19 कर्फ्यू को पांच जुलाई तक बढ़ाया गया

By भाषा | Updated: June 26, 2021 21:36 IST2021-06-26T21:36:30+5:302021-06-26T21:36:30+5:30

Kovid-19 curfew in Goa extended till July 5 | गोवा में कोविड-19 कर्फ्यू को पांच जुलाई तक बढ़ाया गया

गोवा में कोविड-19 कर्फ्यू को पांच जुलाई तक बढ़ाया गया

पणजी, 26 जून गोवा सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्यभर में लगाये गये मौजूदा कर्फ्यू को पांच जुलाई तक बढ़ाया जाएगा।

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कर्फ्यू पहली बार नौ मई को लगाया गया था, तब से तटीय राज्य में संक्रमणों की संख्या को देखते हुए इसे समय-समय पर बढ़ाया गया। मौजूदा कर्फ्यू 28 जून को समाप्त होने वाला था।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्विटर पर कहा कि गोवा सरकार ने कर्फ्यू को पांच जुलाई को सुबह सात बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस के 235 नए मामले आए और पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,65,883 हो गए और मृतकों की संख्या 3,032 हो गई। तटीय राज्य में अब 2,604 रोगियों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 curfew in Goa extended till July 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे