कोविड-19 : कर्नाटक के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विशेषज्ञों, अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

By भाषा | Published: March 14, 2021 04:16 PM2021-03-14T16:16:24+5:302021-03-14T16:16:24+5:30

Kovid-19: Chief Minister of Karnataka will hold a meeting with health experts, officials | कोविड-19 : कर्नाटक के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विशेषज्ञों, अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

कोविड-19 : कर्नाटक के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विशेषज्ञों, अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

बेंगलुरू, 14 मार्च कर्नाटक में हाल के दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हुयी वृद्धि के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बैठक बुलायी है । मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी ।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि यह बैठक सोमवार को शाम पांच बजे विधान सौध में होगी, जहां प्रदेश विधानसभा एवं सचिवालय स्थित है।

इस साल 22 जनवरी के बाद पहली बार प्रदेश में कोविड-19 के 900 से अधिक मामले सामने आये हैं । प्रदेश में कुल 921 नये मामले सामने आये हैं और इनमें से 630 मामले अकेले बेंगलुरू अर्बन जिले में आये हैं ।

पिछले सोमवार से प्रदेश में अब तक 4300 से अधिक नये मामले सामने आये हैं । इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9,59,338 पर पहुंच गया है। इनमें से 12,387 लोगों की मोत हो चुकी है जबकि 9,38,890 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

प्रदेश में फिलहाल 8,042 मरीज उपचाराधीन हैं। यह आंकड़ा पिछले महीने 4,000-5,000 के करीब था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Chief Minister of Karnataka will hold a meeting with health experts, officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे