कोविड-19 : राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में उच्चस्तरीय टीमें भेजने पर विचार कर रहा है केन्द्र

By भाषा | Updated: November 20, 2020 15:20 IST2020-11-20T15:20:06+5:302020-11-20T15:20:06+5:30

Kovid-19: Center is considering sending high-level teams to states, union territories | कोविड-19 : राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में उच्चस्तरीय टीमें भेजने पर विचार कर रहा है केन्द्र

कोविड-19 : राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में उच्चस्तरीय टीमें भेजने पर विचार कर रहा है केन्द्र

नयी दिल्ली, 20 नवंबर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि जिन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, केन्द्र सरकार वहां विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की उच्चस्तरीय टीमें भेजने पर विचार कर रही है।

वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने, सर्विलांस, जांच और कोविड-19 के मामलों के प्रभावी क्लिनिकल प्रबंधन में हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर प्रशासन की मदद करने के लिए केन्द्र ने बृहस्पतिवार को इन राज्यों में उच्चस्तरीय टीमें भेजी हैं।

शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केन्द्र सरकार उन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में भी उच्चस्तरीय टीमें भेजने पर विचार कर रही है जहां कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है।

बयान में कहा गया है, ‘‘केन्द्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों से कहा है कि वे तेजी से और ज्यादा से ज्यादा संख्या में जांच की रणनीति अपनाएं ताकि कोविड-19 के सभी मामलों का समय पर प्रभावी तरीके से पता लगाया जा सके और साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा सके, निषिद्ध क्षेत्र तय किए जा सकें और इलाज आदि जैसे कदम उठाए जा सकें।’’

मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में वृद्धि का असर एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा और राजस्थान राज्यों पर भी नजर आ रहा है जहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,04,365 मामले आए थे। कोविड-19 से अभी तक 1,32,162 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 584 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Center is considering sending high-level teams to states, union territories

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे