महाराष्ट्र के एक विद्यालय में कोविड-19 के मामले बढ़कर 51 हुए

By भाषा | Published: December 26, 2021 02:20 PM2021-12-26T14:20:02+5:302021-12-26T14:20:02+5:30

Kovid-19 cases increased to 51 in a school in Maharashtra | महाराष्ट्र के एक विद्यालय में कोविड-19 के मामले बढ़कर 51 हुए

महाराष्ट्र के एक विद्यालय में कोविड-19 के मामले बढ़कर 51 हुए

पुणे (महाराष्ट्र), 26 दिसंबर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है जिनमें 48 छात्र शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

कुछ दिन पहले पारनेर तहसील में स्थित आवासीय विद्यालय के 19 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। विद्यालय में पांचवीं से 12वीं कक्षा तक 400 से अधिक छात्र पढ़ते हैं।

पारनेर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश लालगे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सभी छात्रों तथा कर्मियों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक जवाहर नवोदय विद्यालय के 48 छात्रों तथा तीन स्टाफ सदस्यों समेत 51 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सभी को पृथक कर दिया गया है और अस्पताल में भर्ती हैं। ज्यादातर छात्रों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर है।’’

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाला नवोदय विद्यालय अहमदनगर जिले के टकली ढोकेश्वर गांव में स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 cases increased to 51 in a school in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे