कोविड-19: तमिलनाडु स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 196.91 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि घोषित

By भाषा | Updated: November 3, 2021 17:15 IST2021-11-03T17:15:46+5:302021-11-03T17:15:46+5:30

Kovid-19: An incentive amount of Rs 196.91 crore announced for Tamil Nadu health workers | कोविड-19: तमिलनाडु स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 196.91 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि घोषित

कोविड-19: तमिलनाडु स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 196.91 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि घोषित

चेन्नई, तीन नवंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को एक लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान उनकी सेवाओं को लेकर 196.91 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन योजना शुरू की ।

इस योजना की शुरुआत करते हुए स्टालिन ने यहां फोर्ट सेंट जार्ज परिसर में सचिवालय में 13 कर्मियों को चेक प्रदान किया।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार 1,05,168 लाभार्थियों में 24,908 चिकित्सा अधिकारी, 26615 नर्स, 6791 सफाईकर्मी, 8658 ग्रामीण नर्स, 6083 प्रयोगशाला तकनीशियन एवं अन्य 32,113 स्वास्थ्य कर्मी हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि अलग अलग श्रेणियों के कर्मियों के लिए अलग अलग प्रोत्साहन राशि हैं और ये 15000, 20000 एवं 30000 रूपये हैं।

इस प्रोत्साहन राहत पहल को लेकर 26 अक्टूबर, 2021 को एक सरकारी आदेश जारी किया गया था। मई में, स्टालिन ने उन स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इस योजना की घोषणा की थी जिन्होंने महामारी की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल से जून, 2021 तक अपनी सेवा दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: An incentive amount of Rs 196.91 crore announced for Tamil Nadu health workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे