कोविड-19 : पंचायत चुनाव की अधिसूचना पर 15 दिन बाद समीक्षा कर फैसला लेगा निर्वाचन आयोग

By भाषा | Updated: April 21, 2021 21:26 IST2021-04-21T21:26:29+5:302021-04-21T21:26:29+5:30

Kovid-19: After 15 days review on the notification of Panchayat elections, Election Commission will decide | कोविड-19 : पंचायत चुनाव की अधिसूचना पर 15 दिन बाद समीक्षा कर फैसला लेगा निर्वाचन आयोग

कोविड-19 : पंचायत चुनाव की अधिसूचना पर 15 दिन बाद समीक्षा कर फैसला लेगा निर्वाचन आयोग

पटना, 21 अप्रैल कोविड-19 महामारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त होने के मद्देनजर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वह पंचायत आम निर्वाचन 2021 की अधिसूचना को लेकर 15 दिनों के बाद परिस्थितियों की समीक्षा करके निर्णय लेगा।

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए आयोग द्वारा अप्रैल के अंत में अधिसूचना प्रस्ताव भेजने की कार्रवाई चल रही थी। इसी बीच देश और राज्य में कोरोना महामारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त होने की सूचना मिल रही है। इससे बचाव के लिए निरोधात्मक कार्रवाई का क्रियान्वयन सामान्य प्रशासन यथा जिला प्रशासन द्वारा वृहद पैमाने पर किया जा रहा है। जिला प्रशासन पूरी तरह से लोगों को महामारी से बचाने में व्यस्त है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आयोग कार्यालय के साथ-साथ, विभागों एवं अन्य क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी के संक्रमित होने की सूचना है। ऐसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 की अधिसूचना पर 15 दिनों के बाद परिस्थितियों की समीक्षा कर निर्णय लेने का फैसला लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: After 15 days review on the notification of Panchayat elections, Election Commission will decide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे