कोविड-19: केरल में संक्रमण के 5,297 नए मामले, 368 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 1, 2021 19:01 IST2021-11-01T19:01:55+5:302021-11-01T19:01:55+5:30

Kovid-19: 5,297 new cases of infection in Kerala, 368 deaths | कोविड-19: केरल में संक्रमण के 5,297 नए मामले, 368 लोगों की मौत

कोविड-19: केरल में संक्रमण के 5,297 नए मामले, 368 लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम, एक नवंबर केरल में कोविड-19 के 5,297 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की वजह से 368 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 49,73,954 और 32,049 हो गई। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार से अब तक 7,325 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 48,64,506 हो गई। वहीं 76,786 मरीजों का उपचार चल रहा है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि जिन 368 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 78 लोगों की मौत पिछले कुछ दिन में हुई है। जबकि 232 मृतक वैसे हैं, जिनकी कोविड-19 से मौत की पुष्टि पर्याप्त दस्तावेज की कमी की वजह से पिछले साल 18 जून तक नहीं हो पाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 5,297 new cases of infection in Kerala, 368 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे