कोविड-19: केरल में 4,874 नए मामले, 35 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 9, 2020 20:14 IST2020-12-09T20:14:16+5:302020-12-09T20:14:16+5:30

Kovid-19: 4,874 new cases, 35 more deaths in Kerala | कोविड-19: केरल में 4,874 नए मामले, 35 और मरीजों की मौत

कोविड-19: केरल में 4,874 नए मामले, 35 और मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम/श्रीनगर/कोहिमा, नौ दिसंबर दक्षिणी राज्य केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कोई उल्लेखनीय कमी नहीं देखने को नहीं मिली और संघ शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भी साढ़े तीन सौ से अधिक मामले सामने आए।

केरल में बुधवार को संक्रमण के 4,875 नए मामले सामने आए तथा 35 और मरीजों की मौत हो गई।

इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,49,571 हो गए और मृतकों की संख्या 2,507 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि राज्य में अभी कोविड-19 के 59,923 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक 5,86,998 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इसी दौरान जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 369 नए मामले सामने आए तथा छह और मरीजों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,14,407 हो गए और मृतकों की संख्या 1,767 पर पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि संघ शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,016 हो गई है और अब तक 1,07,624 मरीज महामारी की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं।

इसी बीच पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 11,508 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विभाग के निदेशक डॉ डेनिस हांगसिंग ने बताया कि दिन भर में कोविड-19 के 62 मरीज ठीक हो गए।

उन्होंने कहा कि अब तक 10,728 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 589 मरीज उपचाराधीन हैं।

राज्य में महामारी से अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 4,874 new cases, 35 more deaths in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे