कोविड-19: कर्नाटक में कोविड-19 के 24,214 नए मामले, कुल मामले 25 लाख के पार

By भाषा | Updated: May 27, 2021 22:13 IST2021-05-27T22:13:44+5:302021-05-27T22:13:44+5:30

Kovid-19: 24,214 new cases of Kovid-19 in Karnataka, total cases exceed 25 lakh | कोविड-19: कर्नाटक में कोविड-19 के 24,214 नए मामले, कुल मामले 25 लाख के पार

कोविड-19: कर्नाटक में कोविड-19 के 24,214 नए मामले, कुल मामले 25 लाख के पार

बेंगलुरु, 27 मई कर्नाटक में कोविड-19 के 24,214 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई। वहीं 474 और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

दिन में संक्रमण मुक्त होने के बाद 31,459 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जो कि नए मामलों से ज्यादा है।

नए मामलों में से सबसे ज्यादा 5,949 मामले बेंगलुरु अर्बन से सामने आए हैं। यहां दिन में 6,643 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और 273 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि 27 मई शाम तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,23,998 हो गई, जिनमें से 27,405 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 20,94,369 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 4,02,203 मरीजों का उपचार चल रहा है। यहां संक्रमण दर दिन में 17.59 प्रतिशत रहा जबकि मृत्यु दर 1.96 फीसदी रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 24,214 new cases of Kovid-19 in Karnataka, total cases exceed 25 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे