कोविड-19: केरल में 22,064 नए मामले, 128 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: July 29, 2021 21:07 IST2021-07-29T21:07:30+5:302021-07-29T21:07:30+5:30

Kovid-19: 22,064 new cases in Kerala, 128 patients died | कोविड-19: केरल में 22,064 नए मामले, 128 मरीजों की मौत

कोविड-19: केरल में 22,064 नए मामले, 128 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम, 29 जुलाई केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 22,064 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,49,365 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,585 हो गई।

राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,63,098 नमूनों की जांच हुई और जांच संक्रमण दर 13.53 फीसदी दर्ज की गई। राज्य में अब तक 2,68,96,792 नमूनों की जांच हुई है।

मलाप्पुरम जिले में सबसे ज्यादा 3,679, त्रिशूर में 2,752 और कोझिकोड में 2,619 मामले सामने आए हैं।

जॉर्ज ने बताया कि बृहस्पतिवार को 16,649 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 31,77,453 हो गई। फिलहाल 1,54,820 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 22,064 new cases in Kerala, 128 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे