कोविड-19: पंजाब में 20 और मौत, 491 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: November 10, 2020 08:59 PM2020-11-10T20:59:33+5:302020-11-10T20:59:33+5:30

Kovid-19: 20 more deaths, 491 new cases reported in Punjab | कोविड-19: पंजाब में 20 और मौत, 491 नए मामले सामने आए

कोविड-19: पंजाब में 20 और मौत, 491 नए मामले सामने आए

चंडीगढ़, 10 नवंबर पंजाब में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,358 पहुंच गई जबकि 491 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,485 हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिये उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक भी की।

प्रदेश सरकार की तरफ से जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में फिलहाल 5038 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है।

इसके मुताबिक, जालंधर में 76, एसएएस नगर में 75 और लुधियाना में 74 नए मरीज सामने आए। राज्य में अब तक 1,29,089 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि गंभीर 15 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 134 को ऑक्सीजन दी जा रही है।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से रोजाना 30 हजार जांच का स्तर बरकरार रखने को कहा है।

उन्होंने चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर करने के लिये नियमों में बदलाव का भी आदेश दिया जिससे सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सीधी भर्ती की जा सके।

राज्य में महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिये उच्च स्तरीय डिजिटल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव विनी महाजन से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को मजबूती देने के लिये सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सीधी भर्ती के लिये नियमों में बदलाव पर काम करने को कहा।

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने विभागों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम 25 हजार आरटी-पीसीआर जांच और 5000 रैपिड एंटीजन जांच सुनिश्चित की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 20 more deaths, 491 new cases reported in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे