कोविड-19: कर्नाटक में 1,639 नए मामले, 36 मौतें हुईं

By भाषा | Published: July 21, 2021 08:06 PM2021-07-21T20:06:13+5:302021-07-21T20:06:13+5:30

Kovid-19: 1,639 new cases, 36 deaths occurred in Karnataka | कोविड-19: कर्नाटक में 1,639 नए मामले, 36 मौतें हुईं

कोविड-19: कर्नाटक में 1,639 नए मामले, 36 मौतें हुईं

बेंगलुरु, 21 जुलाई कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 1,639 नए मामले सामने आए और 36 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक हुए कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,88,341 हो गई और मरने वालों की संख्या 36,262 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

दिन में 2,214 को अस्पतालों से छुट्टी मिली, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 28,26,411 हो गई।

बेंगलुरु शहर में 419 नए मामले आए, जब 963 मरीज ठीक हुए और सात मौतें हुईं।

राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,645 है।

राज्य में कुल मिलाकर अब तक 3,72,85,851 नमूनों की जांच हो चुकी है।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस के 144 नए मामले आए, जिससे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 3,20,256 हो गई, जबकि एक मौत के साथ मृतकों की संख्या 4,372 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के नए मामलों में से 32 जम्मू संभाग से और 112 कश्मीर संभाग से आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,602 रह गई, जबकि 3,14,282 मरीज अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं।

इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश में म्यूकोर्मिकोसिस (काला कवक) के 35 पुष्ट मामले हैं क्योंकि कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 1,639 new cases, 36 deaths occurred in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे