कोविड-19 : कर्नाटक में 1610 नए मामले, 32 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 7, 2021 19:53 IST2021-08-07T19:53:57+5:302021-08-07T19:53:57+5:30

Kovid-19: 1610 new cases in Karnataka, 32 people died | कोविड-19 : कर्नाटक में 1610 नए मामले, 32 लोगों की मौत

कोविड-19 : कर्नाटक में 1610 नए मामले, 32 लोगों की मौत

बेंगलुरू, सात अगस्त कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 1610 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 29,16,927 और मृतकों की कुल संख्या 36,773 हो गई।

विभाग ने बताया कि आज 1640 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिससे संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 28,55,862 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 24,266 है।

राज्य में वर्तमान में जहां संक्रमण दर 1.08 फीसदी है, वहीं मृत्यु दर 1.98 फीसदी है।

विभाग के मुताबिक, हासन में छह, बेंगलुरू शहरी क्षेत्र और कोलार में पांच-पांच, दक्षिण कन्नड़ में चार, धारवाड़, मांड्या और उडुपी में दो-दो लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है।

दक्षिण कन्नड़ में 342, मैसुरू में 141, उडुपी में 131 और हासन में 129 नए मामले सामने आए हैं। बेंगलुरू शहरी जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 12,30,138 है, मैसुरू में 1,73,830 और तुमकुरू में 1,18,223 है।

राज्य में अभी तक कुल 3,96,99,877 नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 1,47,869 नमूनों की जांच अकेले शनिवार को हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 1610 new cases in Karnataka, 32 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे