कोविड-19: गोवा में 159 और लोग संक्रमित, केरल में 31 मरीजों की गई जान

By भाषा | Updated: December 8, 2020 20:56 IST2020-12-08T20:56:10+5:302020-12-08T20:56:10+5:30

Kovid-19: 159 more people infected in Goa, 31 patients killed in Kerala | कोविड-19: गोवा में 159 और लोग संक्रमित, केरल में 31 मरीजों की गई जान

कोविड-19: गोवा में 159 और लोग संक्रमित, केरल में 31 मरीजों की गई जान

पणजी/बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम, आठ दिसंबर तटीय राज्य गोवा में मंगलवार को जहां कोरोना वायरस संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए और कर्नाटक में महामारी ने 1,280 और लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया वहीं केरल में पांच हजार से अधिक और लोग संक्रमण के शिकार हुए।

गोवा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए और कोविड-19 के 146 मरीज ठीक हो गए।

इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 48,935 हो गए।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि महामारी से अब तक 701 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 1,310 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक 46,924 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वहीं कर्नाटक में मंगलवार को संक्रमण के 1,280 नए मामले सामने आए तथा 13 और मरीजों की मौत हो गई।

इसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,95,284 हो गए और मृतकों की संख्या 11,880 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 25,015 मरीज उपचाराधीन हैं।

इसी बीच केरल में मंगलवार को संक्रमण के 5,032 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 31 और मरीजों की मौत हो गई।

इसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,44,696 हो गए और मृतकों की संख्या 2,472 पर पहुंच गई।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में अब तक 5,82,351 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अभी 59,732 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 159 more people infected in Goa, 31 patients killed in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे