कोविड-19: देश में संक्रमण के 12,408 नए मामले

By भाषा | Updated: February 5, 2021 10:45 IST2021-02-05T10:45:05+5:302021-02-05T10:45:05+5:30

Kovid-19: 12,408 new cases of infection in the country | कोविड-19: देश में संक्रमण के 12,408 नए मामले

कोविड-19: देश में संक्रमण के 12,408 नए मामले

नयी दिल्ली, पांच फरवरी भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,408 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.08 करोड़ से अधिक हो गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोविड-19 के 1,04,96,308 मरीज ठीक हो चुके हैं।

सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,02,591 हो गए।

एक दिन में 120 और मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,54,823 पर पहुंच गई।

मंत्रालय के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों की दर 97.16 प्रतिशत है और महामारी से मौत की दर 1.43 प्रतिशत है।

वर्तमान में देश में 1,51,460 मरीज उपचाराधीन हैं।

आंकड़ों के अनुसार, ये संक्रमण के कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार चार फरवरी तक 19,99,31,795 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से बृहस्पतिवार को 7,15,776 नमूनों की जांच की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 12,408 new cases of infection in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे