कोविड-19: 1,196 नए मामले, पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 11, 2020 10:56 IST2020-11-11T10:56:24+5:302020-11-11T10:56:24+5:30

Kovid-19: 1,196 new cases, five dead | कोविड-19: 1,196 नए मामले, पांच लोगों की मौत

कोविड-19: 1,196 नए मामले, पांच लोगों की मौत

हैदराबाद, 11 नवंबर तेलंगाना में कोविड-19 के 1,196 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.53 लाख हो गई। वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,390 हो गई।

एक सरकारी बुलेटिन में 10 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 192 मामले, इसके बाद रंगारेड्डी में 121, मेडचल मलकाजगिरि में 101 मामले सामने आए।

राज्य में अभी 18,027 मरीजों का इलाज चल रहा है और 10 नवंबर को 44,635 नमूनों की जांच हुई। अब तक कुल 47.29 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में मृत्यु दर 0.54 फीसदी जबकि स्वस्थ होने की दर 92.34 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 1,196 new cases, five dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे