दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सिन का भंडार एक दिन से भी कम का : आतिशी

By भाषा | Updated: May 17, 2021 20:05 IST2021-05-17T20:05:28+5:302021-05-17T20:05:28+5:30

Kovaxin stock for less than 45 days for people above 45 years in Delhi: Atishi | दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सिन का भंडार एक दिन से भी कम का : आतिशी

दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सिन का भंडार एक दिन से भी कम का : आतिशी

नयी दिल्ली, 17 मई आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोवैक्सिन का टीका देने के लिए एक दिन से भी कम का भंडार बचा है और उन्हें अस्थायी तौर पर टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण कर रहे केंद्रों को बंद कर दिया गया है।

टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली ने 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए सोमवार से सीधे टीकाकरण केंद्र जाकर टीका लगवाने की सुविधा शुरू की है।

उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है और वे ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा सकते हैं।

आतिशी ने बताया कि ऐसे 97 स्कूल हैं जहां पर ऐसे केंद्र स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास कोविशील्ड का पांच दिन का भंडार है लेकिन 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोवैक्सिन का टीका देने के लिए एक दिन से भी कम का भंडार बचा है।’’

आतिशी ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड टीके का केवल चार दिन का भंडार बचा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकी कोरोना वायरस का नया प्रकार युवाओं को अधिक प्रभावित कर रहा हैं, इसलिए हम केंद्र से 18 से 44 साल आयुवर्ग के लिए टीके की आपूर्ति करने का आह्वान करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovaxin stock for less than 45 days for people above 45 years in Delhi: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे