ब्रिटेन से इंदौर लौटे एक और व्यक्ति में मिला कोराना वायरस संक्रमण

By भाषा | Updated: December 26, 2020 16:03 IST2020-12-26T16:03:36+5:302020-12-26T16:03:36+5:30

Korana virus infection found in another person who returned to Indore from Britain | ब्रिटेन से इंदौर लौटे एक और व्यक्ति में मिला कोराना वायरस संक्रमण

ब्रिटेन से इंदौर लौटे एक और व्यक्ति में मिला कोराना वायरस संक्रमण

इंदौर (मप्र), 26 दिसंबर ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद इस देश से 20 दिन पहले इंदौर लौटा 39 वर्षीय एक पुरुष शनिवार को महामारी से पीड़ित पाया गया। यह शहर का दूसरा व्यक्ति है जिसमें ब्रिटेन से लौटने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण मिला है।

अधिकारियों ने हालांकि कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों मरीज ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित हैं या पहले से मौजूद वायरस से संक्रमित हैं।

जिले के महामारी रोकथाम नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने संवाददाताओं से कहा, "हमें शनिवार सुबह मिली रिपोर्ट में 39 वर्षीय पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति छह दिसंबर को ब्रिटेन से इंदौर लौटा था।"

उन्होंने कहा, "इंदौर के उपनगरीय राऊ क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले इस मरीज की हालत फिलहाल ठीक है। उसे और उसके परिवार के सदस्यों को उनके घर में पृथक-वास में रखा गया है। उनकी हालत पर हमारी निगाह बनी हुई है।"

मालाकार ने बताया कि शुक्रवार को इंदौर निवासी 29 वर्षीय एक और व्यक्ति भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। यह व्यक्ति स्कॉटलैंड से दिल्ली होता हुआ 18 दिसंबर को इंदौर लौटा था।

उन्होंने बताया कि यह पता लगाने के लिए दोनों मरीजों के नमूने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) भेजे जा रहे हैं कि कहीं वे कोरोना वायरस के उसी नए प्रकार से तो संक्रमित नहीं हैं जो ब्रिटेन में सामने आया है।

गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च से लेकर 25 दिसंबर तक महामारी के कुल 53,624 मरीज मिले हैं। इनमें से 857 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Korana virus infection found in another person who returned to Indore from Britain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे