छत्तीसगढ़ पुलिस ने 10 किलो ग्राम वजनी टिफिन बम के साथ तीन नकस्लियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह बड़ी सफलता कोंडगांव के हदेली इलाके में मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हदेली और कोंडगांव बस्तर का नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है। बीते 1 साल में यहां पुलिस ने 90 के करीब नक्सलियों को मार गिराया गया है।
वहीं इन सबसे इतर छत्तीसगढ़ के ही बीजापुर जिले में शुक्रवार (5 जनवरी) को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला समेत 2 वर्दीधारी नक्सली मारे गए। मौके से पुलिस ने बंदूक समेत विस्फोटक सामग्रियां बरामद की हैं। नए साल की शुरुआत में ही बस्तर पुलिस को नक्सली उन्मूलन की दिशा में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।