कांग्रेस की दिग्गज महिला नेता मानी जाने वालीं सुष्मिता देव ने कांग्रेस छोट टीएमसी ज्वाइन कर ली है. सुष्मिता देव ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात में तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी और देरेक बिरेन की उपस्थिति में टीएमसी में शामिल हुईं. बता दें कि इससे पहले सुष्मिता देव ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
1) सुष्मिता सेन सोमवार 16 अगस्त 2021 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात में तृणमूल कांंग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी और देरेक बिरेन की उपस्थित में टीएमसी में शामिल हुईं हैं. उन्होंने पत्र लिखकर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा था.
2) राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, दिग्गज कांग्रेसी परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुष्मिता देव पार्टी से नाराज चल रहीं थीं. इससे पहले भी उनकी नाराजगी की कई खबरें सामने आ चुकी थीं. वहीं बीते असम विधानसभा चुनावों के दौरान सामने आई थीं, लेकिन उस दौरान किसी तरह मामले को टाल दिया गया था.
3) अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने अपना बायो भी बदल लिया है उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का बायो बदलकर खुद को पूर्व लोकसभा सदस्य और कांग्रेस का पूर्व सदस्य बताया. इसके साथ ही सुष्मिता देव ने खुद को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का पूर्व अध्यक्ष भी बताया.
4) सुष्मिता देव के पिता संतोष देव सात बार कांग्रेस से सांसद रहे हैं. सुष्मिता का जन्म 25 सितंबर, 1972 को असम के सिलचर में हुआ था. बता दें कि सुष्मिता सिलचर से लोकसभा सदस्य बनने से पहले यही सें कांग्रेस विधायक भी रह चुकी हैं.
5) असम की बराक वैली से ताल्लुक रखने वाली सुष्मिता देव असम की दिग्गज नेताओं में से एक हैं. इसके साथ ही वे असम के बंगाली बोलने वाले बराक इलाके की प्रमुख चेहरा और प्रभावी नेता हैं. सिल्चर सुष्मिता और उनके परिवार का गढ़ माना जाता है.