Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर तमाम देश भर में प्रदर्शन जारी है। इस बीच कोलकाता अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति सीबीआई को मिल गई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया, जिसने 14 अगस्त को अपनी जांच शुरू की। स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव नौ अगस्त को अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष के अंदर मिला था।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कई पूर्व छात्र, अस्पताल परिसर में नौ अगस्त को एक महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में जारी प्रदर्शन में सोमवार को शामिल हुए। अपने युवा समकक्षों के साथ, वरिष्ठ डॉक्टरों ने हाथों में तख्तियां लेकर धरना दिया और त्वरित न्याय की मांग की। एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर ने कहा, ‘‘मैं 1964 बैच की हूं।
अस्पताल में जो कुछ हुआ है, वह अकल्पनीय है और सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करना समय की मांग है।’’ एक अन्य वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘‘हम उम्र के कारण कमजोर हो रहे हैं, लेकिन विरोध-प्रदर्शन के लिए आए हैं। हम प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ हैं और हमें न्याय चाहिए।’’ पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में सोमवार को स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।
जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक सहकर्मी के कथित बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ काम बंद कर विरोध जारी रखा। अपराध में कथित संलिप्तता के लिए अगले दिन एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया था। जूनियर डॉक्टर मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, कड़ी सजा दी जाए और पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले मेंकथित तौर पर सार्वजनिक टिप्पणियां करने के संबंध में दो वरिष्ठ चिकित्सकों को नोटिस दिये जाने को लेकर चिकित्सकों ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज से कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक मार्च निकाला।
पुलिस ने दो वरिष्ठ चिकित्सकों कुणाल सरकार और सुबर्णा गोस्वामी को नोटिस जारी करके उन्हें लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा था। पश्चिम बंगाल के चिकित्सकों के संयुक्त मंच ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज से लगभग एक किलोमीटर दूर लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय तक जुलूस निकाला।
उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सकों को नोटिस जारी किया गया है, वे पुलिस अधिकारियों से मिलने के लिए जुलूस के साथ लालबाजार तक चलेंगे। पुलिस ने मार्च को रोकने के लिए रास्ते में बैरिकेड्स लगा दिए। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के संबंध में पुलिस द्वारा उन्हें भेजे गए नोटिस को सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में चुनौती दी। कोलकाता पुलिस ने रविवार को वरिष्ठ राजनीतिक नेता को नोटिस जारी कर उन्हें पेश होने को कहा था।
न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज ने रॉय के वकील को नोटिस को चुनौती देने के लिए याचिका दायर करने की अनुमति दे दी। अदालत ने कहा कि वह याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। टीएमसीसांसद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मांग की थी कि सीबीआई स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर से कथित बलात्कार और हत्या की घटना की जांच के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य से “हिरासत में पूछताछ” करे।
कोलकाता के अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर तमाम ‘जूनियर डॉक्टर’ के काम छोड़कर विरोध जारी रखने से उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सोमवार को आठवें दिन भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं। उप्र रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरदीप जोगी ने सोमवार को कहा,‘‘जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल आज आठवें दिन भी जारी रही।