लाइव न्यूज़ :

Kolkata Rape-Murder Case: गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट, कोर्ट ने सीबीआई को दी अनुमति, देश भर में प्रदर्शन जारी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 19, 2024 17:08 IST

Kolkata Rape-Murder Case: स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव नौ अगस्त को अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष के अंदर मिला था।

Open in App
ठळक मुद्देKolkata Rape-Murder Case: सरकारी अस्पतालों में सोमवार को स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।Kolkata Rape-Murder Case: 14 अगस्त को अपनी जांच शुरू की।Kolkata Rape-Murder Case: घटना के विरोध में जारी प्रदर्शन में सोमवार को शामिल हुए।

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर तमाम देश भर में प्रदर्शन जारी है। इस बीच कोलकाता अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति सीबीआई को मिल गई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया, जिसने 14 अगस्त को अपनी जांच शुरू की। स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव नौ अगस्त को अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष के अंदर मिला था।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कई पूर्व छात्र, अस्पताल परिसर में नौ अगस्त को एक महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में जारी प्रदर्शन में सोमवार को शामिल हुए। अपने युवा समकक्षों के साथ, वरिष्ठ डॉक्टरों ने हाथों में तख्तियां लेकर धरना दिया और त्वरित न्याय की मांग की। एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर ने कहा, ‘‘मैं 1964 बैच की हूं।

अस्पताल में जो कुछ हुआ है, वह अकल्पनीय है और सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करना समय की मांग है।’’ एक अन्य वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘‘हम उम्र के कारण कमजोर हो रहे हैं, लेकिन विरोध-प्रदर्शन के लिए आए हैं। हम प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ हैं और हमें न्याय चाहिए।’’ पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में सोमवार को स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।

जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक सहकर्मी के कथित बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ काम बंद कर विरोध जारी रखा। अपराध में कथित संलिप्तता के लिए अगले दिन एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया था। जूनियर डॉक्टर मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, कड़ी सजा दी जाए और पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले मेंकथित तौर पर सार्वजनिक टिप्पणियां करने के संबंध में दो वरिष्ठ चिकित्सकों को नोटिस दिये जाने को लेकर चिकित्सकों ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज से कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक मार्च निकाला।

पुलिस ने दो वरिष्ठ चिकित्सकों कुणाल सरकार और सुबर्णा गोस्वामी को नोटिस जारी करके उन्हें लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा था। पश्चिम बंगाल के चिकित्सकों के संयुक्त मंच ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज से लगभग एक किलोमीटर दूर लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय तक जुलूस निकाला।

उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सकों को नोटिस जारी किया गया है, वे पुलिस अधिकारियों से मिलने के लिए जुलूस के साथ लालबाजार तक चलेंगे। पुलिस ने मार्च को रोकने के लिए रास्ते में बैरिकेड्स लगा दिए। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के संबंध में पुलिस द्वारा उन्हें भेजे गए नोटिस को सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में चुनौती दी। कोलकाता पुलिस ने रविवार को वरिष्ठ राजनीतिक नेता को नोटिस जारी कर उन्हें पेश होने को कहा था।

न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज ने रॉय के वकील को नोटिस को चुनौती देने के लिए याचिका दायर करने की अनुमति दे दी। अदालत ने कहा कि वह याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। टीएमसीसांसद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मांग की थी कि सीबीआई स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर से कथित बलात्कार और हत्या की घटना की जांच के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य से “हिरासत में पूछताछ” करे।

 

कोलकाता के अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर तमाम ‘जूनियर डॉक्टर’ के काम छोड़कर विरोध जारी रखने से उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सोमवार को आठवें दिन भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं। उप्र रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरदीप जोगी ने सोमवार को कहा,‘‘जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल आज आठवें दिन भी जारी रही। 

टॅग्स :कोलकातापश्चिम बंगालसीबीआईममता बनर्जी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत