कोलकाता पुलिस आठ दिसंबर से ‘हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ नियम लागू करेगी

By भाषा | Updated: December 5, 2020 12:38 IST2020-12-05T12:38:33+5:302020-12-05T12:38:33+5:30

Kolkata Police to implement 'no helmet, no petrol' rule from 8 December | कोलकाता पुलिस आठ दिसंबर से ‘हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ नियम लागू करेगी

कोलकाता पुलिस आठ दिसंबर से ‘हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ नियम लागू करेगी

कोलकाता, पांच दिसंबर कोलकाता पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने वाले मोटरसाइकिल सवारों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं देने के लिये, ‘हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ व्यवस्था को दोबारा लागू करने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया, ‘हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ का नियम आठ दिसंबर से लागू होगा और अगले 60 दिनों तक जारी रहेगा।

कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा, ‘‘ ऐसा पाया गया कि कई मौकों पर दोपहिया वाहन चला रहे या पीछे बैठे लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं और कई स्तरों पर नियमों का उल्लंघन बढ़ा है।’’

जुलाई 2016 में बाइकसवारों के हेलमेट नहीं पहनने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नाराजगी जाहिर करने के बाद शहर की पुलिस ने इसी तरह का नियम ‘ हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ लागू किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kolkata Police to implement 'no helmet, no petrol' rule from 8 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे