कोलकाता पुलिस ने फर्जी टीकाकरण अभियान मामले में जांच के वास्ते एसआईटी का गठन किया
By भाषा | Updated: June 25, 2021 21:19 IST2021-06-25T21:19:43+5:302021-06-25T21:19:43+5:30

कोलकाता पुलिस ने फर्जी टीकाकरण अभियान मामले में जांच के वास्ते एसआईटी का गठन किया
कोलकाता, 25 जून कोलकाता पुलिस ने यहां खुद को कथित तौर पर एक आईएएस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति द्वारा फर्जी टीकाकरण अभियान चलाने के मामले की जांच के वास्ते शुक्रवार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।
पुलिस द्वारा उसके अभियान का भंडाफोड़ करने के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में देबंजन देब (28) को गिरफ्तार कर लिया गया था।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच के लिए खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ एसआईटी का गठन किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि आरोपी ने कई लोगों को यह बताकर ठगा है कि वह कई विकास परियोजनाओं का प्रभारी है।’’
अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने देब द्वारा स्थापित शिविरों में से एक में कोविड-19 का टीका लगवाया था। उन्हें सबसे पहले संदेह तब हुआ जब टीका लगवाने के बाद उन्हें वह एसएमएस नहीं मिला, जो लोगों को टीकाकरण के बाद भेजा जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।