बिहार के गया से दो संदिग्ध कुख्यात आतंकी गिरफ्तार, जमात-उल-मुजाहिद्दीन से है संबंध

By एस पी सिन्हा | Updated: August 26, 2019 20:30 IST2019-08-26T20:30:02+5:302019-08-26T20:30:02+5:30

दोनों संदिग्ध आतंकवादी जेएमबी के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं. यह दोनों संदिग्ध अपना नाम बदलकर अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ रह रहे थे.

Kolkata Police Arrests Top Jamaat Ul Mujahideen Terrorist In Bihar | बिहार के गया से दो संदिग्ध कुख्यात आतंकी गिरफ्तार, जमात-उल-मुजाहिद्दीन से है संबंध

प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के गया जिले के जिले के मानपुर थानाक्षेत्र के पठान टोली बुनियादगंज से दो कुख्यात आतंकी को गिरफ्तार किया गया है.  दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं. इन संदिग्ध आतंकवादियों में से एक का नाम तौफीक रजा और दूसरे का नाम एजाज अहमद बताया जाता है. यह दोनों संदिग्ध आतंकी अपना नाम बदलकर गया के बुनियाद गंज थाना क्षेत्र में रह रहे थे. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकी एजाज अहमद और तौफीक रजा है. एजाज का ताल्लुक आंतकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) से है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ ने दोनों को गया से दबोचा है. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, फिर एसटीएफ की टीम उसे लेकर बंगाल चली गई. दोनों वीर भूमि परोई थाना अविनाश पुर के रहने वाले हैं. दोनों संदिग्ध बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन (जेएमबी) के सदस्य बताए जा रहे हैं. दोनों संदिग्धों के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. 

तौफीक रजा जहानाबाद के फेमस टेलर वाले मकान में पहले रहा करता था. यह दोनों संदिग्ध आतंकवादी जेएमबी के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं. यह दोनों संदिग्ध अपना नाम बदलकर अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ रह रहे थे. गया शहर के बुनियाद गंज थाना क्षेत्र के पठान टोली में इन दोनों संदिग्ध आतंकवादियों के रहने की भनक मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और दोनों संदिग्धों को धर दबोचा. इन दोनों को गया कोर्ट में पेश किया गया है. दोनों संदिग्ध आतंकवादी वीर भूमि परोई थाना अविनाश पुर के रहने वाले हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी एजाज अहमद के खिलाफ एसटीएफ थाना कांड संख्या 6-19 में मामला दर्ज है. एजाज के पास से भारी मात्रा में जिहादी दस्तावेज जब्त किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. गया में बैठ कर वह किसी बडे हमले का साजिश रच रहा था. एसटीएफ की टीम लम्बे समय से उसकी तलाश कर रही थी. 

गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने छापेमारी की और रविवार रात उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के जिम्मे संगठन से युवाओं को जोडना मुख्य काम था. इसी सिलसिले में वह गया पहुंचा हुआ था. एजाज अहमद आतंकी संगठन जमायत अल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य है और अपना नाम बदलकर वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ गया के पठानटोली बुनियादगंज में रहता था. साल 2007-2008 से ही वह इस आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था. आतंकी एजाज अहमद पश्चिम बंगाल के अभिनाशपुर थाना परोई जिला वीरभूम का निवासी है और उसकी उम्र 30 साल है.

Web Title: Kolkata Police Arrests Top Jamaat Ul Mujahideen Terrorist In Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे